scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशसर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें प्रधानमंत्री: कांग्रेस

सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें प्रधानमंत्री: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वयं करनी चाहिए और राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर एक साझा संकल्प लेना चाहिए।

पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में सरकार ने आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ’22 अप्रैल की रात को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमले और बड़ी संख्या में पर्यटकों की निशाना बनाकर हत्या किए जाने के मद्देनज़र एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी।’

उन्होंने कहा, ‘मामले की अत्यधिक गंभीरता और देश की जनभावनाओं को देखते हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपेक्षा करती है कि आज शाम 6 बजे प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री करें, सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लें और एक साझा संकल्प लें।’

भाषा हक सिम्मी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments