scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमदेशबांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना की चार दिवसीय भारत यात्रा, रोहिंग्या मुद्दे पर भी होगी चर्चा

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना की चार दिवसीय भारत यात्रा, रोहिंग्या मुद्दे पर भी होगी चर्चा

दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात में रोहिंग्या और तीस्ता नदी के मुद्दे पर भी बातचीत होगी. इसके अलावा कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी चार दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को भारत पहुंच गई हैं. दोनों देशों के बीच अच्छे द्विपक्षीय रिश्तों के लिए उनकी ये यात्रा अहम मानी जा रही है. हसीना 3 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक भारत में रहेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर शेख हसीना भारत आ रही हैं.

भारत यात्रा के दौरान शेख हसीना भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगी. प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना के बीच 5 अक्टूबर को द्विपक्षीय बातचीत होने वाली है. बांग्लादेश में हाल ही में चुनाव समाप्त हुए हैं. इन चुनावों में शेख हसीना की पार्टी को जीत मिली थी. चुनाव जीतने के बाद पहली बार शेख हसीना भारत यात्रा पर आ रही हैं.

विदेश मंत्रालय का कहना है कि  बहुत सारे समझौतों के इतर दोनों देशों के बीच तीन द्विपक्षीय प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया जाएगा.

शेख हसीना वर्ल्ड इकोनॉमी फॉरम द्वारा कराए जा रहे इंडिया इकोनॉमी समिट में भी 3 और 4 अक्टूबर को हिस्सा लेंगी.

इससे पहले 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सेशन के साइडलाइन में  दोनों नेता मिले थे. इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टोलरेंस की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात में रोहिंग्या और तीस्ता नदी के मुद्दे पर भी बातचीत होगी. इसके अलावा कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी होंगे.

ढाका ट्रिब्यून ने भारत में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर का बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि  दोनों नेताओं की  मुलाकात में बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें तीस्ता और रोहिंग्या मुद्दा भी शामिल है.

उन्होंने कहा 5 अक्टूबर को द्विपक्षीय बातचीत में सात से आठ एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे. जो संपर्क,संस्कृति, तकनीक, व्यापार, निवेश से जुड़े होंगे. हाई कमिश्नर ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारतीय निवेशकों को बांग्लदेश में निवेश करने के लिए भी आमंत्रित करेंगी.

share & View comments