scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें नमन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें नमन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने जिस साहस का परिचय दिया था, वह आज भी हमारे वीरों के लिए पथ-प्रदर्शक है।

महाराणा प्रताप को मुगलों के खिलाफ उनके प्रतिरोध के लिए याद किया जाता है। महाराणा प्रताप 1572 से 1597 में अपनी मृत्यु तक मेवाड़ के शासक थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश के अमर सेनानी महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने जिस साहस और शौर्य का परिचय दिया था, वह आज भी हमारे वीर-वीरांगनाओं के लिए पथ-प्रदर्शक बना है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मां भारती को समर्पित उनका पराक्रमी जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।’’

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments