scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमदेशक्वाड की बैठक में प्रधनमंत्री मोदी डिजिटल माध्यम से लेंगे हिस्सा

क्वाड की बैठक में प्रधनमंत्री मोदी डिजिटल माध्यम से लेंगे हिस्सा

विदेश मंत्रालय ने बताया कि नेता हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श करेंगे. क्वाड चार देशों का गठबंधन है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को क्वाड की ऑनलाइन बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तथा जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे. यह बैठक यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले की पृष्ठभूमि में आयोजित हो रही है.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि नेता हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श करेंगे. क्वाड चार देशों का गठबंधन है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड नेताओं की तीन मार्च को होने वाली ऑनलाइन बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा के साथ हिस्सा लेंगे.’

क्वाड नेताओं ने इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में वाशिंगटन में बैठक में हिस्सा लिया था.

मंत्रालय ने कहा, ‘इस बैठक में नेताओं को वाशिंगटन में सितंबर 2021 में हुई बैठक की बातचीत को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा. वे हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श करेंगे.’

बयान के अनुसार, ‘क्वाड नेता क्वाड के समसामयिक और सकारात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने के वास्ते किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी करेंगे.’

पिछले वर्ष मार्च में बाइडन ने डिजिटल माध्यम से क्वाड नेताओं की पहली बैठक की मेजबानी की थी और इसके बाद सिंतबर में वाशिंगटन में समूह के नेताओं ने भौतिक रूप से बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें शामिल होने के लिये प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका गए थे .

क्वाड समूह टीका उत्पादन, सम्पर्क परियोजनाओं, छात्रों की आवाजाही, स्टार्टअप एवं प्रौद्योगिकी गठजोड़ को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर ध्यान दे रहा है.

क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों ने पिछले महीने मेलबर्न में व्यापक विचार विमर्श किया था .

भाषा

दीपक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़े: यूक्रेन से लोगों को लाने की याचिका पर बोला SC- क्या हम पुतिन को युद्ध रोकने के निर्देश दे सकते हैं?


share & View comments