scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने संयुक्त रूप से तीन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने संयुक्त रूप से तीन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

करीब 15 किलोमीटर लंबे अगरतला-अखौरा क्रॉस बॉर्डर रेल संपर्क से सीमा पार व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और ढाका के रास्ते अगरतला और कोलकाता के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने बुधवार को संयुक्त रूप से डिजिटल माध्यम से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें पड़ोसी देश में त्रिपुरा के निश्चिंतपुर और गंगासागर के बीच एक महत्वपूर्ण रेल संपर्क भी शामिल है.

मोदी और हसीना ने जिन अन्य दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें 65 किलोमीटर लंबी खुलना-मोंगला बंदरगाह रेल लाइन और बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की दूसरी इकाई शामिल हैं.

करीब 15 किलोमीटर लंबे अगरतला-अखौरा क्रॉस बॉर्डर रेल संपर्क से सीमा पार व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और ढाका के रास्ते अगरतला और कोलकाता के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी.

मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हसीना के साथ बातचीत में कहा, ‘‘यह खुशी की बात है कि हम भारत-बांग्लादेश सहयोग की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक बार फिर जुड़े हैं.’

उन्होंने कहा कि, “भारत और बांग्लादेश के बीच रेल और बिजली क्षेत्र की परियोजनाओं का उद्घाटन दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों और साझेदारी पर केंद्रित है.”

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले नौ साल में हमने साथ मिलकर जो काम किया है, वह दशकों में नहीं हुआ.”

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा, “इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का संयुक्त उद्घाटन हमारे दो मित्र देशों के बीच दृढ़ मित्रता और सहयोग को दर्शाता है. मैं जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सितंबर 2023 में मेरी यात्रा के दौरान गर्मजोशी से भरे आतिथ्य के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.”

शेख हसीना ने कहा, “मैं हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करती हूं.”


यह भी पढ़ें: BJP सांसद दीया कुमारी ने कहा- राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध बड़ा मुद्दा, गहलोत नहीं मिलेगा वोट


share & View comments