scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमित पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमित पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

ओबामा ने रविवार को ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की हाल में पुष्टि हुई है। पिछले करीब दो दिन से मेरे गले में खराश थी, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।’’

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मिशेल ओबामा संक्रमित नहीं हैं।

ओबामा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने लिखा, ‘‘कोविड-19 के संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने के लिए मैं बराक ओबामा को शुभकामनाएं देता हूं और उनके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य और कुशल क्षेम की कामना करता हूं।’’

पूर्व राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने और मिशेल ने टीकाकरण करा लिया था और बूस्टर खुराक भी ली है।

अमेरिका में पिछले एक सप्ताह में करीब 35,000 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि मध्य जनवरी में यह संख्या करीब आठ लाख थी।

अमेरिका स्थित ‘जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुसार, अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 79,517,492 नए मामले सामने आए हैं और 9,67,552 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments