scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर पहुंचे

Text Size:

श्रीनगर, सात मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को श्रीनगर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधान निरस्त किये जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का कश्मीर घाटी का यह पहला दौरा है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरे और फिर सेना की 15 या चिनार कोर के मुख्यालय बादामीबाग छावनी के लिए रवाना हो गये।

अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी बादामीबाग छावनी में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक काफिले में गुपकर और जीरो ब्रिज से होते हुए बख्शी स्टेडियम पहुंचेगे, जहां उनका कार्यक्रम निर्धारित है।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments