scorecardresearch
Tuesday, 9 September, 2025
होमदेशपीएम मोदी ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा बैठक की, 1,600 करोड़ रुपये की सहायता का ऐलान

पीएम मोदी ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा बैठक की, 1,600 करोड़ रुपये की सहायता का ऐलान

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत, पंजाब सरकार के "विशेष प्रोजेक्ट" के तहत बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण परिवारों को घरों के पुनर्निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी.

Text Size:

गुरदासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंजाब में हाल की बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पंजाब के लिए 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. यह राशि पहले से राज्य को मिली 12,000 करोड़ रुपये की मदद के अतिरिक्त होगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) की दूसरी किस्त और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त अग्रिम तौर पर जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री ने गुरदासपुर और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) व राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों से भी मुलाकात की.

भारी बारिश के कारण पंजाब में हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. राज्य सरकार ने केंद्र से 60,000 करोड़ रुपये की तत्काल वित्तीय मदद मांगी है, जिसे उसने “अटकी हुई राशि” बताया है और जो राज्य की बाढ़ग्रस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ज़रूरी है.

गुरदासपुर में अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की और नुकसान का आकलन किया. उन्होंने कहा कि पंजाब और यहां के लोगों को उबारने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण की ज़रूरत है.

इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत, स्कूलों का पुनर्निर्माण, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से सहायता और पशुओं के लिए मिनी किट्स बांटने जैसे कदम उठाए जाएंगे.

किसानों की सहायता पर खास ध्यान देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन किसानों के पास बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें अतिरिक्त मदद दी जाएगी. जिन बोरवेल्स में गाद भर गई है या जो बह गए हैं, उन्हें राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दोबारा तैयार किया जाएगा. डीज़ल से चलने वाले बोर पंपों के लिए, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ मिलकर सोलर पैनल की व्यवस्था की जाएगी और पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत, पंजाब सरकार के “विशेष प्रोजेक्ट” के तहत बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण परिवारों को घरों के पुनर्निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. वहीं, क्षतिग्रस्त सरकारी स्कूलों को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जाएगी.

जल संचय जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत राज्य में जल पुनर्भरण संरचनाओं का निर्माण व मरम्मत बड़े पैमाने पर की जाएगी, ताकि वर्षा जल संचयन को बढ़ावा मिले और दीर्घकालिक जल संरक्षण सुनिश्चित हो. केंद्र सरकार ने पंजाब में नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों को भी भेजा है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की सहायता दी जाएगी.

इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद राज्य के लिए 1,500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा भी की. हिमाचल के लिए भी एसडीआरएफ की दूसरी किस्त और पीएम किसान सम्मान निधि अग्रिम जारी करने का ऐलान किया गया है.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें: पानी में डूबे गांव, लेकिन जज़्बे में अडिग पंजाब—ट्रैक्टर, नाव और लंगर बने संबल


 

share & View comments