scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री ने शिशुओं की मौत पर दुख जताया, दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री ने शिशुओं की मौत पर दुख जताया, दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्वी दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना को हृदय विदारक बताते हुए प्रत्येक मृतक के लिए दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में भीषण आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं हादसे में घायल होने वालों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि ‘बेबी केयर न्यू बॉर्न’ अस्पताल में शनिवार रात करीब 11:30 बजे आग लग गई।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली के अस्पताल में आग लगने की घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक घायल को 50,000-50,000 रुपये दिए जाएंगे।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments