scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशबेजई गोलीबारी मामले में रवि पुजारी गिरोह से जुड़ा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बेजई गोलीबारी मामले में रवि पुजारी गिरोह से जुड़ा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

मंगलुरु, 27 जुलाई (भाषा) कर्नाटक में मंगलुरु के बेजई में भारती बिल्डर्स के कार्यालय में 2014 में हुई गोलीबारी के एक भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह गोलीबारी कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर रवि पुजारी के सहयोगियों द्वारा कराई गई थी।

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर और शहर पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में, उरवा पुलिस थाने की एक टीम ने महाराष्ट्र के पंढरपुर में आरोपी गणेश सकत को गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि सकत को अदालत में पेश किया गया और वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा

योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments