scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशप्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने हिप्र के मुख्यमंत्री से कहा, पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी वापस लें

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने हिप्र के मुख्यमंत्री से कहा, पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी वापस लें

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला पुलिस द्वारा एक पत्रकार और एक समाचार पोर्टल के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी को वापस लेने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।

पीसीआई ने पत्रकार संजीव शर्मा और समाचार पोर्टल ‘संवाद भारत’ के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे ‘स्वतंत्र पत्रकारिता को डराने और चुप कराने का स्पष्ट प्रयास’ करार दिया।

पीसीआई ने कहा, ‘प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पत्रकार ने गलत सूचना फैलाई और पुलिस की छवि खराब की। वास्तव में, शर्मा और ‘संवाद भारत’ ने एक सड़क दुर्घटना के पीड़ित के बेटे द्वारा फेसबुक पर किए गए पोस्ट को साझा किया था, जिसमें कई आपातकालीन कॉल के बावजूद पुलिस की देरी से प्रतिक्रिया पर गंभीर चिंता जताई गई थी।’

इसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि वह व्यक्तिगत रूप से मामले को देखें और प्राथमिकी को तुरंत वापस लेने का आदेश दें तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की संवैधानिक सुरक्षा को बनाए रखें।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments