जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) राजस्थान के दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यह घोषणा की।
पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने पदक पाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदकों के लिए बधाई दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बांसवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) माधो सिंह सोढा व हेड कांस्टेबल भूरी लाल मीणा, 25 डी कंपनी एमबीसी खेरवाड़ा को राष्ट्रपति के पुलिस पदक के लिये चुना गया है।
वहीं राज्य के 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) राजेंद्र सिंह नैन, पुलिस निरीक्षक अमीर हसन, पुलिस निरीक्षक ओम प्रकाश वर्मा, पुलिस निरीक्षक विनय कुमार व्यास, पुलिस निरीक्षक संत लाल मीणा, पुलिस उप निरीक्षक हनुमान प्रसाद, पुलिस उप निरीक्षक बलवीर सिंह, प्लाटून कमांडर चतुर्थ बटालियन (आरएसी) जयपुर, दशरथ सिंह शामिल हैं।
भाषा कुंज अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.