scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशराष्ट्रपति पद का चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि दो विचारों के बीच है: कांग्रेस

राष्ट्रपति पद का चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि दो विचारों के बीच है: कांग्रेस

गोगोई ने यह भी कहा, ‘राष्ट्रपति पद का चुनाव एक विचारधारा का चुनाव है, वर्तमान परिस्थिति को लेकर भी चुनाव है. उनकी सोच और हमारी सोच को लेकर चुनाव है. भाजपा की सोच देश को पीछे की तरफ ले जाने वाली है.’

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रपति पद का चुनाव दो व्यक्तियों के बीच का मुकाबला नहीं है, बल्कि यह चुनाव दो विचारों एवं दो सोच के बीच है.

पार्टी प्रवक्ता गौरव गोगोई ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह के उस बयान पर यह प्रतिक्रिया दी है जिसमें सिंह ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करना चाहिए.

गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति का पद सभी जातियों, सभी वर्गों की आशा और आकांक्षा का प्रतिनिधित्व करता है. अगर भाजपा की यह मंशा है कि इस चुनाव को सिर्फ एक वर्ग के साथ जोड़ेंगे तो फिर उन्हें राष्ट्रपति पद की गरिमा के बारे में सोचना चाहिए.’

उन्होंने दृढ़तापूर्वक कहा, ‘राष्ट्रपति का चुनाव दो व्यक्तियों के बीच मुकाबला नहीं है, बल्कि यह दो विचारों के बीच मुकाबला है.’

गोगोई ने यह भी कहा, ‘राष्ट्रपति पद का चुनाव एक विचारधारा का चुनाव है, वर्तमान परिस्थिति को लेकर भी चुनाव है. उनकी सोच और हमारी सोच को लेकर चुनाव है. भाजपा की सोच देश को पीछे की तरफ ले जाने वाली है.’

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है. इसके लिए नामांकन 29 जून तक भरा जा सकेगा और चुनाव परिणाम की घोषणा 21 जुलाई तक हो जाएगी. विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं तो सत्तारूढ़ राजग गठबंधन ने आदिवासी नेता और झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: सिर्फ व्हिस्की की बात नहीं: व्यापार निकाय ने बताया- क्यों भारत-यूके FTA को व्यापार बाधाएं दूर करनी चाहिए


 

share & View comments