लखनऊ, पांच जून (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश दौरे के तीसरे दिन रविवार की देर शाम देश की प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ लखनऊ अमौसी विमानतल पर पहुंचे जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
रविवार देर शाम जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति और उनकी पत्नी अमौसी विमानतल से राजभवन पहुंचे जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। कोविंद ने राजभवन में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर केक खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित राजभवन के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे। राष्ट्रपति तीन जून से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं और वह अपने पैतृक गांव कानपुर देहात जिले के परौंख गांव में भी गये जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ ‘मेरा गांव-मेरी धरोहर’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
राष्ट्रपति ने शनिवार को गोरखपुर में गीता प्रेस की स्थापना के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया और रविवार को संतकबीरनगर के मगहर में स्थित संत कबीर दास परिनिर्वाण स्थल, मगहर में शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन के विकास से सम्बन्धित परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
इन परियोजनाओं में 31.49 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित संत कबीर अकादमी एवं शोध संस्थान, भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत 17.61 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इंटरप्रेटेशन सेन्टर तथा 37.66 लाख रुपये की लागत से कबीर निर्वाण स्थली, मगहर के सौन्दर्यीकरण के कार्य शामिल हैं।
राष्ट्रपति ने रविवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लखनऊ में राज्य विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।
भाषा आनन्द आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.