scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को दी शुभकामनाएं

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और प्रदेश के विकास तथा समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ते रहने की कामना की।

राज्य 24 जनवरी को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ मनाता है। 1950 में आज ही के दिन तत्कालीन संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था।

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भारत के इतिहास, कला-संस्कृति, साहित्य तथा राजनीति में उत्तर प्रदेश के मेहनती एवं प्रतिभाशाली लोगों ने प्रभावशाली योगदान दिया है। मेरी कामना है कि यह राज्य विकास और समृद्धि के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।’’

भाषा निहारिका वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments