scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशदेहरादून में स्थित राष्ट्रपति निकेतन अगले महीने से आम जनता के लिए खुलेगा

देहरादून में स्थित राष्ट्रपति निकेतन अगले महीने से आम जनता के लिए खुलेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को घोषणा की कि पहली बार देहरादून में राष्ट्रपति निकेतन 24 जून से आम लोगों के लिए खुलेगा।

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि लगभग 186 साल पुराने 21 एकड़ के एस्टेट को खोलना राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भवन की विरासत के साथ नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने की पहल का हिस्सा है।

इस पहल के तहत, 2023 से राष्ट्रपति भवन, हैदराबाद में स्थित राष्ट्रपति निलयम और राष्ट्रपति निवास, मशोबरा को सप्ताह में छह दिन आम जनता के लिए खोला गया।

फरवरी 2025 से, राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ‘गार्ड ऑफ चेंज’ समारोह की शुरुआत नए प्रारूप में बैठने की क्षमता में वृद्धि के साथ हुई।

हर सप्ताह आयोजित किया जाने वाला यह समारोह एक दीर्घकालिक सैन्य परंपरा का हिस्सा है। इसके तहत राष्ट्रपति के अंगरक्षकों (पीबीजी) के एक नए समूह को कार्यभार संभालने का अवसर मिलता है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून को उत्तराखंड के देहरादून में राष्ट्रपति निकेतन पहुंचेंगी और जनता के लिए इसे खोले जाने से संबंधित तैयारियों का जायजा लेंगी। उनके कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

इस अवसर पर वह 132 एकड़ के राष्ट्रपति उद्यान की आधारशिला भी रखेंगी।

राष्ट्रपति निकेतन को पहले राष्ट्रपति आशियाना के नाम से जाना जाता था। राष्ट्रपति के अंगरक्षक पीबीजी घोड़ों के प्रशिक्षण के लिए इसका उपयोग करते थे।

बयान में कहा गया, ‘आगंतुकों को पीबीजी के घोड़ों और अस्तबल को देखने का अवसर मिलेगा। लिली तालाब, रॉकरी तालाब, रोज गार्डन और पेर्गोला भी आगंतुकों के लिए आकर्षण के केंद्र होंगे।’

राष्ट्रपति निकेतन के अलावा लोग राष्ट्रपति तपोवन भी जा सकते हैं, जो राजपुर रोड पर 19 एकड़ में फैला सघन वन है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments