scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशराष्ट्रपति मुर्मू पांच से आठ अगस्त तक तमिलनाडु, पुडुचेरी की यात्रा करेंगी

राष्ट्रपति मुर्मू पांच से आठ अगस्त तक तमिलनाडु, पुडुचेरी की यात्रा करेंगी

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से आठ अगस्त तक तमिलनाडु और पुडुचेरी की यात्रा करेंगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति शनिवार को मुदुमलाई बाघ अभयारण्य का दौरा करेंगी और तमिलनाडु के महावतों और घुड़सवारों से बातचीत करेंगी।

इसके अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू छह अगस्त को चेन्नई में मद्रास विश्वविद्यालय के 165वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी।

बयान में कहा गया है, ‘‘उसी दिन चेन्नई में स्थित राजभवन, में वह तमिलनाडु के पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगी, महाकवि सुब्रमण्यम भारथियार के चित्र का अनावरण करेंगी और राजभवन के दरबार हॉल का नाम बदलकर ‘भारथियार मंडपम’ रखे जाने संबंधी समारोह में शामिल होंगी।

बयान के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू सात अगस्त को जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (जेआईपीएमईआर), पुडुचेरी के ‘लीनियर एक्सेलेरेटर’ का उद्घाटन करेंगी।

बयान में कहा गया है कि वह राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत विल्लियानूर में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगी और पुडुचेरी सरकार द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments