scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशराष्ट्रपति मुर्मू ने नेपाल के सेना प्रमुख को सम्मानित किया

राष्ट्रपति मुर्मू ने नेपाल के सेना प्रमुख को सम्मानित किया

Text Size:

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को यहां हुए समारोह में नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल को भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की।

साल 1950 से नेपाल और भारत के सेना प्रमुखों को मानद जनरल की उपाधि प्रदान करने की परंपरा रही है।

राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति ने नेपाल के सेनाध्यक्ष सुप्रबल जनसेवाश्री जनरल अशोक राज सिगडेल को उनके सराहनीय सैन्य कौशल और भारत के साथ नेपाल के दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण सम्बंधों को और आगे बढ़ाने में उनके अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष अलंकरण समारोह में भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की।”

जनरल सिगडेल ने मंगलवार को भारत की महत्वपूर्ण यात्रा शुरू की जो दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वह 11 से 14 दिसंबर भारत की यात्रा पर हैं। यह नेपाल और भारत के बीच रक्षा सहयोग को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रगाढ़ बनाने के लिए जारी प्रयासों को रेखांकित करती है।

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने पिछले महीने काठमांडू में एक विशेष समारोह में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नेपाल की सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की थी।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments