scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशराष्ट्रपति मुर्मू ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी

राष्ट्रपति मुर्मू ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को जगदीप धनखड़ को देश का अगला उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी और कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनके लंबे और समृद्ध अनुभव से देश लाभान्वित होगा।

धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया गया। धनखड़ को 528 वोट मिले जबकि विपक्षी दलों की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने 182 वोट हासिल किए।

धनखड़, एम वेंकैया नायडू का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म होगा।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर जगदीप धनखड़ को बधाई। सार्वजनिक जीवन के आपके लंबे और समृद्ध अनुभव से राष्ट्र को लाभ होगा। सार्थक और सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments