scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशराष्ट्रपति मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचीं

राष्ट्रपति मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचीं

Text Size:

देहरादून, दो नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को उत्तराखंड पहुंचीं।

देहरादून के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचने पर राष्ट्रपति का उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण तथा अन्य गणमान्य लोगों ने स्वागत और अभिनंदन किया ।

तीन दिवसीय दौरे पर आयीं राष्ट्रपति रविवार को हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। वह सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून में आयोजित सदन के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। वह उसी दिन नैनीताल स्थित राजभवन की स्थापना के 125 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भी सम्मिलित होंगी ।

राष्ट्रपति मंगलवार को नैनीताल के निकट कैंची धाम स्थित नीम करोली बाबा के आश्रम जाएंगी। इसके बाद वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी और फिर नयी दिल्ली रवाना होंगी।

भाषा दीप्ति सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments