भुवनेश्वर/पुरी, 11 फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 19 फरवरी से दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा जाएंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रपति का 19 फरवरी को दोपहर 2.45 बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है और फिर 10 मिनट के बाद वह पुरी के लिए रवाना होंगे, जहां वह रात बिताएंगे।
आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक पुरी की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति 19 फरवरी की शाम पांच बजे श्री जगन्नाथ मंदिर जाएंगे और वहां 45 मिनट बिताएंगे।
अगले दिन, 20 फरवरी को राष्ट्रपति गौड़िया मिशन के संस्थापक श्रीमद भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती के तीन साल के समारोह का उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रपति 20 फरवरी को सुबह 10.30 बजे श्री चैतन्य गौड़ीय मठ भी जाएंगे। कोविंद 20 फरवरी को ही दिल्ली लौटेंगे। राष्ट्रपति कोविंद की तीर्थ नगरी की यह अब तक की तीसरी यात्रा है।
पुरी के सेंट्रल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नरसिंह भोला ने राष्ट्रपति के दौरे से पहले शुक्रवार को कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.