scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, शांति निकेतन भी जाएंगी

पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, शांति निकेतन भी जाएंगी

राष्ट्रपति सोमवार को सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता में नेताजी भवन जाएंगी. बयान में कहा गया है कि बाद में वह रवींद्रनाथ टैगोर के घर ‘जोरासांको ठाकुरबाड़ी’ का दौरा करेंगी और उन्हें श्रद्धांजलि देंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार से पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगी. इस दौरान वह विश्वभारती के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए शांति निकेतन जाएंगी. राष्ट्रपति भवन द्वारा रविवार को जारी एक बयान से यह जानकारी मिली.

राष्ट्रपति सोमवार को सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता में नेताजी भवन जाएंगी. बयान में कहा गया है कि बाद में वह रवींद्रनाथ टैगोर के घर ‘जोरासांको ठाकुरबाड़ी’ का दौरा करेंगी और उन्हें श्रद्धांजलि देंगी.

बयान के मुताबिक, शाम में राष्ट्रपति कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में उनके सम्मान में आयोजित होने वाले नागरिक अभिनंदन में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति अगले दिन बेलूर मठ जाएंगी.

वह यूको बैंक के 80 साल पूरे होने पर कोलकाता में एक समारोह में भी शामिल होंगी. बयान में कहा गया है कि बाद में राष्ट्रपति शांति निकेतन जाएंगी, जहां वह विश्वभारती के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: अतीक अहमद को गुजरात जेल से प्रयागराज ला रही UP पुलिस, 2007 के अपहरण मामले में आना है फैसला


 

share & View comments