scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशअतीक अहमद को गुजरात जेल से प्रयागराज ला रही UP पुलिस, 2007 के अपहरण मामले में आना है फैसला

अतीक अहमद को गुजरात जेल से प्रयागराज ला रही UP पुलिस, 2007 के अपहरण मामले में आना है फैसला

अतीक अहमद को अब मृतक उमेश पाल द्वारा 2007 में दर्ज कराए गए अपहरण के मामले में उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है.

Text Size:

प्रयागराज: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को 2007 के अपहरण के मामले में फैसले से पहले गुजरात की उच्च सुरक्षा वाली साबरमती जेल में स्थानांतरित किए जाने के साढ़े तीन साल से अधिक समय बाद उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. यह मामला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता उमेश पाल की शिकायत पर आधारित है.

अहमद को प्रयागराज जेल में शिफ्ट करने के लिए यूपी पुलिस की एक टीम रविवार को साबरमती सेंट्रल जेल पहुंची. इस रिपोर्ट के फाइल होने के समय तक, अहमद को जेल परिसर से बाहर निकलना था, जबकि यूपी पुलिस की वैन जेल के बाहर खड़ी थी.

उमेश पाल, 2007 के मामले में शिकायतकर्ता, और 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह भी, जो बाद में मुकर गए, की इस साल 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी. अहमद दोनों मामलों में आरोपी है.

रविवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, यूपी डीजी (जेल) आनंद कुमार ने कहा कि अहमद को यूपी की नैनी जेल (प्रयागराज) में स्थानांतरित किया जा रहा है, जहां उच्च सुरक्षा वाले बैरक में उसे अलग रखा जाएगा. उनके सेल में सीसीटीवी कैमरे होंगे.

बयान के अनुसार, “जेल कर्मचारियों (अहमद के लिए) को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा. उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय और जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के जरिए चौबीसों घंटे उस पर नजर रखेंगे. प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी, जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

खबर की पुष्टि करते हुए, यूपी एडीजी (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दिप्रिंट से कहा कि अहमद के खिलाफ दर्ज एक पुराने मामले में सजा सुनाई जानी है, और अदालत द्वारा उनकी उपस्थिति आवश्यक है.

राज्य के डीजीपी डीएस चौहान ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए यह भी कहा कि मामले की सुनवाई कर रही प्रयागराज अदालत ने फैसला सुनाए जाने पर अहमद की उपस्थिति मांगी है. उन्होंने कहा, “यह 2007 का पुराना मामला है जिसमें उन्हें यूपी लाया जा रहा है.”

दिप्रिंट के पास मौजूद सत्यापित वीडियो के अनुसार, यूपी पुलिस की करीब दो वैन रविवार तड़के साबरमती जेल के बाहर देखी गईं.


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर थरूर ने कहा- इससे भारतीय लोकतंत्र को नुकसान


अहमद का आपराधिक रिकॉर्ड

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने के रिकॉर्ड के मुताबिक अहमद के गिरोह की पहचान ‘अंतर्राज्यीय गिरोह 227’ के रूप में है, जबकि वह खुद ‘हिस्ट्रीशीटर 39ए’ है. दिप्रिंट के हाथ लगे यूपी पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ अकेले प्रयागराज जिले में 1979 और 2023 के बीच कुल 100 मामले दर्ज हैं.

धूमनगंज स्टेशन हाउस ऑफिसर राकेश मौर्य ने दिप्रिंट से पुष्टि की कि अहमद के खिलाफ विभिन्न राज्यों में कुल लगभग 130 मामले दर्ज हैं.

हालांकि, हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, मारपीट, आपराधिक धमकी, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत तीन मामलों, गैंगस्टर अधिनियम और गुंडा अधिनियम के तहत कई मामलों के बावजूद, अहमद को 44 वर्षों में एक भी बार सजा का सामना नहीं करना पड़ा है.

फूलपुर के पूर्व सांसद को जून 2019 में देवरिया जेल में रहने के दौरान एक व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद साबरमती सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें: टूटे गिटार से लेकर इंडियाज गॉट टैलेंट तक: कैसे बाधाओं को तोड़ रहा त्रिपुरा में लड़कियों का पहला बैंड


क्या है 2007 का मामला

अहमद को अब मृतक उमेश पाल द्वारा 2007 में दर्ज कराए गए अपहरण के मामले में यूपी लाया जा रहा है.

राजू पाल हत्याकांड के एक गवाह पाल ने आरोप लगाया था कि अहमद के आदमियों ने उसका अपहरण किया और उसे परेशान किया.

पाल के मित्र राजपाल के अनुसार, तत्कालीन हंडिया विधायक महेश नारायण सिंह के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था, लेकिन उन्होंने 2007 में अहमद और उनके लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

राजू पाल मामले में उनकी पत्नी और सपा विधायक पूजा पाल ने बताया कि उमेश पाल ने अहमद के पक्ष में गवाही दी थी.

दिप्रिंट से बात करते हुए, उमेश पाल की पत्नी जया ने कहा कि उनके पति पर राजू पाल मामले में अहमद के पक्ष में गवाही देने के लिए दबाव डाला गया था.

उन्होंने कहा, “उसे प्रलोभन दिया गया और उसकी जान को भी खतरा था. उन्हें अहमद के खिलाफ पेश नहीं होने के लिए कहा गया था, लेकिन मेरे पति ने इस बारे में मुझे नहीं बताया.”

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: लंबी अवधि के पूंजीगत लाभ से होने वाले लाभ को खत्म किया तो निवेशक जोखिम की राह पकड़ लेंगे


 

share & View comments