scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Text Size:

रायपुर, 25 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में बुधवार को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों समेत सभी संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्यपाल अनुसुईया उइके गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को राज्य की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे जबकि विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य में बुधवार को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है।

राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को देखते हुए राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल को सतर्क कर दिया गया है।

सुंदरराज ने बताया कि पिछले एक ​वर्ष के दौरान नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के करीगुंडम, कोल्लईगुडा, नहाडी, मिंकपल्ली, पुंगरपाल जैसे अंदरूनी क्षेत्रों में 14 से अधिक नए शिविर स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इन शिविरों के आसपास के गांवों में तिरंगा फहराया जाएगा। समारोह के दौरान सभी को कोविड दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि राज्य के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में बने इन शिविरों के माध्यम से क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान की जा रही है और इन इलाकों विकास की गति भी तेज हुई है।

सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि नक्सली गणतंत्र दिवस के मौके पर उपद्रव कर सकते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबलों को सरकारी प्रतिष्ठानों और अंतरराज्यीय सीमा में चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया है।

पुलिस अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि गणतंत्र दिवस समारोह उन क्षेत्रों में भी राष्ट्रवाद और देशभक्ति को मजबूत करेगा, जिन्हें कभी माओवादियों का गढ़ माना जाता था।

भाषा संजीव संजीव राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments