scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशगौतमबुद्ध नगर में मतगणना के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

गौतमबुद्ध नगर में मतगणना के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

Text Size:

नोएडा (उप्र), नौ मार्च (भाषा) गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को होने वाली मतगणना के वास्ते जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई और पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने फेस-2 की फूल मंडी में स्थित मतगणना स्थल पर बने ‘स्ट्रांग रूम’ का निरीक्षण किया। मतगणना की चाक-चौबंद व्यवस्था और तैयारियों पर दोनों ही अधिकारी संतुष्ट नजर आए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सुधार के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि चुनाव की तरह मतगणना भी निष्पक्ष कराने के लिए हर चरण के परिणाम की जानकारी प्रत्याशी और उनके एजेंट को दी जाएगी। जिले की वेबसाइट पर भी हर चरण की जानकारी दी जाएगी। इससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे-बैठे ही अपने प्रत्याशी या जिले की विधानसभा सीट का परिणाम समय-समय पर जान सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में धारा-144 लागू होने के कारण किसी भी प्रत्याशी को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। भीड़ को भी एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने मतगणना कराने के लिए 254 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, जबकि 50 अधिकारियों की मतगणना पर नजर रखने और अन्य कार्यों में ड्यूटी लगाई है। जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी प्रत्याशी या एजेंट को किसी तरह का संदेह होता है तो वह निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक से शिकायत कर सकेंगे। अधिकारी तत्काल समस्या का समाधान करेंगे।

भाषा सं. गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments