श्रीनगर, 10 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को श्रीनगर में कई स्थानों पर प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े आतंकवादियों के सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी तंत्र को ध्वस्त करने और गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत श्रीनगर की पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर व्यापक रूप से छापे मारे।
उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत चल रही जांच के सिलसिले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े आतंकवादियों के सहयोगियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के आवासों पर तलाशी ली गई।
प्रवक्ता ने बताया कि समन्वित तलाशी अभियान श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए, जिनमें आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में सहायता करने या उन्हें बढ़ावा देने में शामिल व्यक्तियों को निशाना बनाया गया।
उन्होंने बताया कि शहर भर में कुल 21 परिसरों पर तलाशी ली गई।
भाषा रवि कांत रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.