scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशकोविड लॉकडाउन के दौरान समयपूर्व यौवन के मामलों में 3.6 गुना बढ़ोतरी हुई: अध्ययन

कोविड लॉकडाउन के दौरान समयपूर्व यौवन के मामलों में 3.6 गुना बढ़ोतरी हुई: अध्ययन

Text Size:

पुणे/नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए लगाये गए लॉकडाउन के दौरान समयपूर्व यौवन के मामलों, विशेष रूप से लड़कियों में 3.6 गुना बढ़ोतरी देखी गई। यह बात पुणे स्थित एक अस्पताल के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में सामने आयी।

अध्ययन ‘जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म’ में हाल ही में प्रकाशित हुआ है।

जहांगीर अस्पताल के शोधकर्ताओं ने कहा कि इसका सटीक कारण ज्ञात नहीं है, लेकिन महामारी के दौरान आठ-नौ वर्ष की आयु के बच्चों में समयपूर्व यौवन के कई संभावित कारण हैं, जिनमें तनाव, मोबाइल फोन और सैनिटाइटर का अधिक उपयोग भी शामिल है।

जहांगीर अस्पताल में ‘ग्रोथ एंड पीडियाट्रिक एंडोक्रायनोलॉजी यूनिट’ में बाल रोग विशेषज्ञ एवं उप निदेशक अनुराधा खादिलकर ने कहा, ‘‘मोबाइल फोन के बढ़ते उपयोग, देर से सोने, तनाव, चिंता, अवसाद, सभी को असामयिक यौवन का कारण माना जाता है और ये सभी कारक लॉकडाउन के दौरान प्रचलित रहे।’’

खादिलकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘चूंकि लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइज़र का बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया, इसलिए संभव है कि ट्राइक्लोसन के संपर्क में वृद्धि ने बच्चों में समयपूर्व यौवन के मामलों में बढ़ोतरी हुई हो। हालांकि, इस संबंध की पुष्टि के लिए और अधिक अध्ययन की आवश्यकता है।’’

ट्राइक्लोसन एक जीवाणुरोधी और एंटिफंगल एजेंट है जो टूथपेस्ट, साबुन, डिटर्जेंट, सैनिटाइटर, खिलौने जैसे उत्पादों में मौजूद है।

भारत में मार्च 2020 में लॉकडाउन लग गया था। महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में अक्टूबर से दिसंबर 2021 के बीच चरणबद्ध तरीके से स्कूल खुलने लगे थे। शोधकर्ताओं ने दो समूहों का विश्लेषण किया: एक सितंबर, 2018 से 29 फरवरी, 2020 तक पूर्व-कोविड लॉकडाउन समूह और दूसरा एक मार्च, 2020 से 30 सितंबर, 2021 तक समूह का।

भाषा अमित उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments