scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशप्रवेश वर्मा ने सरकारी स्कूलों के निर्माण की सतर्कता जांच के आदेश दिए

प्रवेश वर्मा ने सरकारी स्कूलों के निर्माण की सतर्कता जांच के आदेश दिए

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को सरकारी स्कूलों के निर्माण की सतर्कता जांच के आदेश दिए।

वर्मा पालम के निरीक्षण दौरे पर थे, जहां स्थानीय निवासियों ने इलाके में जलभराव की शिकायत की और एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य ने कक्षाओं में रिसाव की समस्या को उजागर किया।

वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने एक स्कूल का दौरा किया और वहां के प्रार्चाय ने मुझसे स्कूल के अंदर बाढ़ जैसे हालात हो जाने के बारे में शिकायत की। इस स्कूल का निर्माण पिछली सरकार ने कराया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं, न केवल इस स्कूल बल्कि पिछली सरकार द्वारा बनाए गए सभी स्कूलों की।’’

वर्मा नजफगढ़ सुरकपुर रोड का भी जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि टेंडर देना, रखरखाव अनुबंध और उस समय किए गए कार्यों के अन्य विवरणों को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments