scorecardresearch
Saturday, 25 May, 2024
होमदेशजदयू को 2020 में भाजपा से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए : प्रशांत किशोर

जदयू को 2020 में भाजपा से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए : प्रशांत किशोर

किशोर ने कहा, जदयू अपेक्षाकृत बड़ी पार्टी है जिसके करीब 70 विधायक हैं जबकि भाजपा के पास करीब 50 विधायक है.

Text Size:

पटना : जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि बिहार में राजग की वरिष्ठ साझीदार होने के नाते उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

दोनों दलों ने इस साल लोकसभा चुनाव में समान संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ा था.

किशोर ने कहा,’मेरे अनुसार लोकसभा चुनाव का फार्मूला विधानसभा चुनाव में दोहराया नहीं जा सकता.’

वह हाल में सीएए और एनआरसी को लेकर भाजपा को लगातार निशाना बनाते आए हैं.

उन्होंने कहा,’अगर हम 2010 के विधानसभा चुनाव को देखें जिसमें जदयू और भाजपा ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तो यह अनुपात 1:1.4 था.अगर इसमें इस बार मामूली बदलाव भी हो, तो भी यह नहीं हो सकता कि दोनों दल समान सीटों पर चुनाव लड़ें.’

किशोर ने कहा, जदयू अपेक्षाकृत बड़ी पार्टी है जिसके करीब 70 विधायक हैं जबकि भाजपा के पास करीब 50 विधायक है. इसके अलावा, विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार को राजग का चेहरा बनाकर लड़ा जाना है.’

share & View comments