चेन्नई, 11 फरवरी (भाषा) चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशात किशोर ने 2026 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले अभिनेता-नेता विजय की तमिलगा वेट्री कषगम (टीवीके) के लिए जीत की रणनीति तैयार करने के प्रयासों के तहत मंगलवार को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।
किशोर ने तीन घंटे से ज्यादा समय की बैठक में राजनीतिक परिदृश्य और संभावित पार्टियों के साथ टीवीके के गठबंधन की व्यवहार्यता समेत कई अहम बिंदुओं का विश्लेषण किया।
‘एक्टर विजय टीम’ के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, “चर्चा में पार्टी की वर्तमान संरचना और पदानुक्रम पर भी चर्चा हुई। मंगलवार को हुई यह चर्चा प्रशांत किशोर द्वारा पार्टी के ‘विशेष सलाहकार’ बनने पर सहमति जताने के बाद की गई।”
दस फरवरी को टीवीके के संस्थापक अध्यक्ष विजय के अलावा अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद किशोर ने पार्टी का ‘विशेष सलाहकार’ बनने पर सहमति जताई थी।
विजय ने दो फरवरी 2024 को अपनी पार्टी के गठन की घोषणा की थी और अक्टूबर में विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी में एक सम्मेलन आयोजित किया था।
भाषा आशीष पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.