पुणे, दो अप्रैल (भाषा) दलित नेता प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) ने मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पूर्व नेता वसंत मोरे को पुणे लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया।
महाराष्ट्र में विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) के साथ आगामी चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनने के बाद वीबीए ने नांदेड़ से अविनाश बोसिकर, परभणी से बाबासाहेब उगले, औरंगाबाद से अफसर खान और शिरूर से मंगलदास बागुल को टिकट दिया है।
वीबीए ने कहा कि वह बारामती सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार का समर्थन करेगी।
राकांपा (एसपी) ने मौजूदा सांसद और पवार की बेटी सुप्रिया सुले को बारामती से उम्मीदवार बनाया है।
वसंत मोरे ने हाल ही में राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे को छोड़ दिया था। जिसके बाद उन्होंने आंबेडकर से मुलाकात कर पुणे से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी।
भाषा प्रीति शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
