scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशप्रधान ने ओडिशा के संबलपुर में एसटीईएम प्रयोगशाला का उद्घाटन किया

प्रधान ने ओडिशा के संबलपुर में एसटीईएम प्रयोगशाला का उद्घाटन किया

Text Size:

संबलपुर (ओडिशा), 24 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को ओडिशा के संबलपुर जिले के तीन शैक्षणिक संस्थानों में एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) में कौशल सीखने और विमानन क्षेत्र में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद करना है।

उन्होंने कहा कि अब छात्र ज्ञान और विज्ञान के एकीकरण के माध्यम से अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

‘बोइंग सुकन्या कार्यक्रम’ का उद्देश्य देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में अधिक से अधिक लड़कियों के प्रवेश को बढ़ावा देना करना है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने संबलपुर के चंद्रशेखर बेहरा (सीएसबी) जिला विद्यालय समेत तीन स्थानों पर पहले चरण में कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मंत्री ने कहा कि अगले 10 वर्षों में भारत में विमानों की संख्या बढ़कर 15,000 हो जाएगी और इसके लिए बड़ी संख्या में पायलट, इंजीनियरों और डिजाइनरों की आवश्यकता होगी।

उन्होंने कहा कि ये एसटीईएम प्रयोगशालाएं आने वाले दिनों में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होंगी।

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments