scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर बडगाम विधानसभ उपचुनाव के लिए डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया शुरू

जम्मू कश्मीर बडगाम विधानसभ उपचुनाव के लिए डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया शुरू

Text Size:

श्रीनगर, पांच नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बडगाम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को डाक मतपत्र और घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, जहां 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदरबल, दो सीटों पर जीत हासिल की थी। उन्होंने अपने पारिवारिक गढ़ गांदरबल को बरकरार रखा और बडगाम सीट खाली कर दी, जिससे वहां उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बडगाम बीडीओ कार्यालय में 27-एसी बडगाम के लिए डाक मतपत्र मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जो यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि सभी पात्र मतदाता, विशेष रूप से आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी, जो चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर नहीं आ पाएंगे, उन्हें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का अवसर मिले।

बडगाम जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) बिलाल मोहिउद्दीन भट ने सभी पात्र मतदाताओं के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया।

भाषा वैभव धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments