scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशबंगाल परिक्षेत्र के डाकघरों ने 15 जुलाई और पांच अगस्त को वित्तीय लेनदेन रहेगा स्थगित

बंगाल परिक्षेत्र के डाकघरों ने 15 जुलाई और पांच अगस्त को वित्तीय लेनदेन रहेगा स्थगित

Text Size:

कोलकाता, 10 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल परिक्षेत्र के डाकघरों में तेजी से वित्तीय सेवा मुहैया कराने के वास्ते लाए जा रहे डिजिटल एप्लीकेशन के लिए तकनीकी उन्नयन किया जाएगा और इसकी वजह से 15 जुलाई और पांच अगस्त को वित्तीय सेवाएं स्थगित रहेंगी। डाक विभाग ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

डाक विभाग ने कहा कि सेवाओं का यह अस्थायी निलंबन यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि नई प्रणाली, एपीटी एप्लीकेशन, सुचारू रूप से और कुशलतापूर्वक काम करे।

डाक विभाग ने बयान में इसे ‘‘डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में हमारी यात्रा में एक बड़ी छलांग’’ करार दिया। उसने कहा, ‘‘इस परिवर्तनकारी पहल के हिस्से के रूप में, उन्नत प्रणाली 15 जुलाई और पांच अगस्त को पश्चिम बंगाल सर्किल के सभी डाकघरों में लागू की जाएगी।’’

डाक विभाग ने कहा कि एपीटी एप्लीकेशन को बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव, तीव्र सेवा वितरण और अधिक ग्राहक-अनुकूल इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो ‘‘स्मार्ट, कुशल और भविष्य के लिए तैयार डाक सेवा के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments