scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशमिजोरम में 8.7 करोड़ रुपये मूल्य के पोस्ता दाना और विदेशी सिगरेट जब्त, 10 लोग पकड़े गए

मिजोरम में 8.7 करोड़ रुपये मूल्य के पोस्ता दाना और विदेशी सिगरेट जब्त, 10 लोग पकड़े गए

Text Size:

आइजोल, 28 सितंबर (भाषा) असम राइफल्स के जवानों ने पिछले दो दिनों में मिजोरम में तीन अलग-अलग अभियानों के दौरान भारी मात्रा में पोस्ता दाना और तस्करी की गई विदेशी सिगरेट बरामद की, जिनका मूल्य 8.7 करोड़ रुपये है और इस सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, अर्धसैनिक बलों के जवानों ने शुक्रवार को आइजोल के बाहरी इलाके में तीन ट्रकों को रोका और शनिवार को आइजोल जिले के सीलिंग में एक अन्य भारी वाणिज्यिक वाहन को रोका।

असम राइफल्स के अनुसार, तलाशी के दौरान चारों वाहनों से 650 बोरे सफेद पोस्ता दाना और 35 कार्टन विदेशी सिगरेट बरामद किए, जिनकी कीमत 5.9 करोड़ रुपये है। इस दौरान सात लोगों को पकड़ा गया।

बयान के अनुसार, एक अन्य अभियान में शुक्रवार को चाम्फाई जिले के त्लांगसम गांव से विदेशी सिगरेट बरामद की गईं, जिनकी कीमत 2.80 करोड़ रुपये है। इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बयान के अनुसार, जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान और 10 आरोपियों को आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए सीमा शुल्क विभाग और राज्य विधिक माप विज्ञान विभाग को सौंप दिया गया।

भाषा राखी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments