scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशपोप फ्रांसिस ने बलात्कार के दोषी केरल के पादरी को किया निष्कासित

पोप फ्रांसिस ने बलात्कार के दोषी केरल के पादरी को किया निष्कासित

सायरो-मालाबार चर्च का पादरी रॉबिन वडक्कुमचेरी मनंतवाडी डायोसिस में 16 वर्षीय लड़की को गर्भवती करने के जुर्म में अभी जेल में बंद है.

Text Size:

कोच्चि: नाबालिगों के यौन शोषण में पादरियों के शामिल होने की घटनाओं को कतई बर्दाश्त न करने की नीति पर अडिग पोप फ्रांसिस ने बलात्कार के दोषी केरल के एक पादरी की सभी जिम्मेदारियां और अधिकार छीन लिए हैं.

सायरो-मालाबार चर्च का पादरी रॉबिन वडक्कुमचेरी मनंतवाडी डायोसिस में 16 वर्षीय लड़की को गर्भवती करने के जुर्म में अभी जेल में बंद है.

गिरजाघर के एक अधिकारी ने बताया, ‘वडक्कुमचेरी को पादरी की सभी जिम्मेदारियों और अधिकारों से मुक्त कर दिया गया है. इसका मतलब है कि वह अब एक आम व्यक्ति हो गया है.’

उसे 2017 में इस अपराध की खबर आने के फौरन बाद पादरी के कर्तव्यों से निलंबित कर दिया गया था.

थालास्सेरी में पॉक्सो अदालत ने पिछले साल वडक्कुमचेरी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

share & View comments