scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशओडिशा में 109 शहरी स्थानीय निकायों में मतदान शुरू, पटनायक ने सुबह में वोट डाला

ओडिशा में 109 शहरी स्थानीय निकायों में मतदान शुरू, पटनायक ने सुबह में वोट डाला

Text Size:

भुवनेश्वर, 24 मार्च (भाषा) ओडिशा में भुवनेश्वर, कटक और ब्रह्मपुर नगर निगमों समेत 109 शहरी स्थानीय निकायों में कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ।

राज्य में 47 नगरपालिकाओं, 59 अधिसूचित क्षेत्र परिषदों तथा तीन नगर निगमों में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 53 में एयरोड्रोम उच्च प्राथमिक विद्यालय में वोट डाला।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, कटक और ब्रह्मपुर में सुबह मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं। लोग दिन की चिलचिलाती धूप एवं लू से बचने के लिए सुबह ही वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंच गये।

शहरी स्थानीय निकाय के आम चुनाव में 40.55 लाख से अधिक मतदाता हैं। मतगणना 26 मार्च को होगी।

इस मतदान में 22000 चुनावकर्मी लगाये गये हैं, जबकि पुलिस बल के 205 प्लाटून को कड़ी सुरक्षा बनाये रखने के लिए तैनात किया गया है।

इस चुनाव में 6411 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, उनमें 569 अध्यक्ष/महापौर पद के लिए, जबकि 5842 पार्षद/कॉरपोरेट सीटों के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments