नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में कथित हिट-एंड-रन की घटना में दिल्ली पुलिस की यातायात इकाई का एक सहायक उप-निरीक्षक घायल हो गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना 29 मार्च को हुई थी जिसके सिलसिले में हरियाणा के मेवात निवासी 51 वर्षीय लियाकत अली को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि ट्रैफिक सर्किल के पास सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार को अली के चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद कुमार को इलाज के लिए इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर ले जाया गया और वसंत कुंज (दक्षिण) पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
चौधरी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एक संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया और नंबर प्लेट से उस वाहन की पहचान की जिसने कुमार को टक्कर मारी थी।
उन्होंने बताया कि वाहन का पता लगा लिया गया और उसके मालिक को नोटिस भेजा गया। जांच के बाद अली को गिरफ्तार किया गया और यह पुष्टि हुई कि दुर्घटना के समय वाहन वह चला रहा था।
चौधरी ने बताया कि उसे हिरासत में ले लिया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.