नई दिल्ली: श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में रविवार रात को एक मुठभेड़ में घायल होने के बाद सोमवार को पुलिस कांस्टेबल सरफराज अहमद की मौत हो गई.
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘पुलिसकर्मी सीटी सरफराज अहमद निवासी बटोटे रामबन की कल एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान घायल हो गए थे, उन्होंने दम तोड़ दिया है और शहीद हो गए.’
Police personnel namely Ct Sarfaraz Ahmad R/O Batote Ramban who was injured yesterday during an anti-terrorist operation, succumbed to his injuries & attained #martyrdom. We pay rich #tributes to the #martyr for his supreme #sacrifice made in the line of duty.@JmuKmrPolice https://t.co/PfP0PiO1Pp
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 15, 2022
इससे पहले, अधिकारियों ने घटना स्थल से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए स्कूटर को जब्त कर लिया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘आतंकवादी संगठन लश्कर के दो आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किया गया वाहन (स्कूटर) घटना स्थल से जब्त कर लिया गया. इसके अलावा एक एके-74 राइफल और दो ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं. तलाशी अभी भी जारी है.’
अधिकारियों ने लड़ाई के दौरान अहमद के घायल होने की जानकारी दी और लिखा, ‘ जारी मुठभेड़ में, बटोटे रामबन निवासी कांस्टेबल सरफराज अहमद नाम के एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. एक आतंकवादी भी घायल हो गया. तलाश अभी भी जारी है.’
उधर, पुलिस ने 27 जुलाई को सक्रिय आतंकवादी मोमिन गुलजार को सेकेंड हैंड स्कूटी उपलब्ध कराने के आरोप में नाटीपोरा से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान उमर मुख्तार नकीब के तौर पर की गई है.
पुलिस ने लोगों से अपील की कि वो किसी को भी लॉजिस्टक देकर मदद मना करें. साथ ही किसी अज्ञात का इलाज के बारे में पुलिस को जानकारी दें.
पुलिस ने अपनी अपील में कहा, ‘जनता को सूचित किया जाता है कि वे आतंकवादियों को लॉजिस्टक न दें, ऐसा न करने पर कानून अपना काम करेगा. इसके अलावा, अस्पतालों, क्लीनिकों और डॉक्टरों से अनुरोध है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्तियों के इलाज के लिए आने के बारे में जानकारी दें क्योंकि भाग रहे आतंकवादी घायल हैं.’
यह भी पढ़ें: ‘आजादी का अमृत महोत्सव’- भूख, गरीबी, भ्रष्टाचार से कितना आजाद हुए हम