scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशबंगाल के पुलिसकर्मी ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की

बंगाल के पुलिसकर्मी ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की

Text Size:

कोलकाता, 19 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल पुलिस के कांस्टेबल लक्ष्मीकांत मंडल ने एक अन्य भारतीय महिला और नेपाल की एक दृष्टिबाधित महिला के साथ सोमवार को माउंट एवरेस्ट फतह किया। बल ने यह जानकारी दी।

राज्य सशस्त्र पुलिस की तीसरी बटालियन के कांस्टेबल मंडल वर्तमान में कलकत्ता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस उपलब्धि के लिए पुलिसकर्मी को बधाई दी।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘एक्स’ पर बताया, “नेपाल की दृष्टिबाधित छोंजिन आंगमो ने अपनी दृढ़ता और शक्ति का परीक्षण करते हुए आज सुबह करीब 8.30 बजे माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचकर पर्वतारोहण के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।

इसने कहा,“ साहस और दृढ़ता की उनकी यात्रा में भारतीय भी थे — पश्चिम बंगाल पुलिस की सशस्त्र बल की तीसरी बटालियन के कांस्टेबल लक्ष्मीकांत मंडल, जिन्होंने तेनजिंग शेरपा (गेलबा) के साथ चढ़ाई पूरी की, और गीता सामोता, जो लाक्पा शेरपा के साथ शिखर तक पहुंची।’

मंडल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में अभियान के लिए निकले थे।

मंडल की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें गर्व है कि राज्य पुलिस के एक सदस्य ने ऐसी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने कहा, ‘उनकी असाधारण उपलब्धि साहस और दृढ़ संकल्प का एक शानदार उदाहरण है जो हमारे बल को परिभाषित करता है। मैं उनके (चोटी से) सुरक्षित उतरने और उनके सभी प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करती हूं!”

भाषा नोमान नेत्रपाल रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments