scorecardresearch
Tuesday, 19 August, 2025
होमदेशओडिशा में विस्फोटकों की बरामदगी के बाद पुलिस को माओवादियों और खनिकों के बीच गठजोड़ का संदेह

ओडिशा में विस्फोटकों की बरामदगी के बाद पुलिस को माओवादियों और खनिकों के बीच गठजोड़ का संदेह

Text Size:

भुवनेश्वर/फुलबनी, 18 अगस्त (भाषा) ओडिशा के कंधमाल जिले से हाल ही में नौ टन से अधिक विस्फोटक और 4,000 डेटोनेटर बरामद होने के बाद पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसे माओवादी समूहों और खनन कंपनियों के बीच सांठगांठ का संदेह है।

नक्सल विरोधी अभियान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) संजीव पांडा ने कहा कि शनिवार रात तुमुडीबांधा क्षेत्र से बरामद विस्फोटक और पिछले महीने गुम्मा आरक्षित वन क्षेत्र में माओवादी शिविर से बरामद सामग्री मिलती जुलती हैं।

गुम्मा आरक्षित वन क्षेत्र से पिछले महीने इसी ब्रांड के 600 डेटोनेटर बरामद किए गए थे।

एडीजी ने कहा, ‘‘हमें पूरा संदेह है कि खनन गतिविधियों के लिए खरीदे जा रहे विस्फोटक माओवादियों तक पहुंच रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनके बीच सांठगांठ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।’’

फुलबनी से प्राप्त एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तुमुडीबांधा पुलिस ने 4000 डेटोनेटर, 276 किलोग्राम जिलेटिन छड़ें, 100 किलोग्राम एपेक्स बस्टर, 43 पैकेट तार और बैटरी सहित विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments