श्रीनगर, 11 सितंबर (भाषा) श्रीनगर स्थित सर्किट हाउस में बृहस्पतिवार को उस समय नाटकीय दृश्य पैदा हो गया जब पुलिस ने
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह से मिलने से रोक दिया।
पुलिस ने सर्किट हाउस के गेट बंद कर दिए थे। आप सांसद सिंह डोडा से विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी और उन पर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन करने वाले थे।
पुलिस ने तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके अब्दुल्ला को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यह यहां की स्थिति है… यहां एक निर्वाचित सरकार है, लेकिन लगता है कि उपराज्यपाल ही इसे चला रहे हैं। देश को इस स्थिति से अवगत कराया जाना चाहिए।’’
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि सिंह पथराव करने या गोलियां चलाने नहीं आए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘एक व्यक्ति संविधान के दायरे में बात करना चाहता है, लेकिन उसे इसकी अनुमति नहीं है… वह (सिंह) संसद में मेरे मित्र रहे हैं और आप शिष्टाचार मुलाकात भी नहीं करने दे रहे हैं। यह आपकी नहीं, बल्कि उपराज्यपाल की गलती है।’’
दूसरी ओर, सिंह गेट पर चढ़ गए और पुलिसवालों से सवाल किया कि अब्दुल्ला को उनसे क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा है।
सिंह ने सवाल किया, ‘‘वह (पूर्व) सांसद हैं, कई बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और मैं भी सांसद हूं… क्या समस्या है? क्या अपराध है? आप हमें उनसे क्यों नहीं मिलने दे रहे हैं।’’
भाषा अविनाश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.