scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशजमीन विवाद पर बीकानेर में थाना प्रभारी के साथ मारपीट, पांच आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद पर बीकानेर में थाना प्रभारी के साथ मारपीट, पांच आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 17 जून (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले के जसरासर थाने के प्रभारी के साथ जमीन संबंधी विवाद को लेकर मारपीट की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मामले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि जसरासर थाने के भवन के लिए जिला परिषद ने सरकारी जमीन आवंटित की थी और सीमांकन के बाद पुलिस ने तारबंदी कर दी थी। बजट आवंटित नहीं होने के कारण अभी तक भवन का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।

उन्होंने बताया कि इस बीच, एक स्थानीय परिवार ने जमीन आवंटित करने के जिला परिषद के फैसले को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और दावा किया कि जमीन उनके परिवार की है। अदालत ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया।

उन्होंने बताया, ‘‘जसरासर के थाना प्रभारी को सोमवार को सूचना मिली कि परिवार तारबंदी हटा रहा है तो वे वहां पहुंचे और आपत्ति जताई। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने थाना प्रभारी संदीप कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। एक महिला ने थाना प्रभारी को पीछे से पकड़ लिया और हाथापाई की।”

एसपी ने बताया कि स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। हमले के लिए चार पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा कुंज आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments