पुणे, 24 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में दो दिन पहले हुई हिंसा और आगजनी की घटना को लेकर पुलिस ने 200 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके इनमें से 31 की पहचान की है जो कथित तौर पर इस हिंसा में शामिल थे। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सिद्धार्थ नगर इलाके में शुक्रवार रात दो समूहों के बीच झड़प के दौरान कम से कम आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी गई और दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस ने कहा कि भारत तरुण मंडल के एक फुटबॉल क्लब ने शुक्रवार रात एक स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया था और इसके सदस्यों ने बैनर और लाउडस्पीकर लगाए थे।
सिद्धार्थ नगर के कुछ निवासियों ने बैनर लगाने पर यह कहकर आपत्ति जताई कि इससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित हो रहा है। इन लोगों ने इसके बाद पुलिस से संपर्क किया जिसके कारण लाउडस्पीकर जब्त कर लिया गया और बैनर हटा दिए गए।
कोल्हापुर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद शाम को दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और आग लगा दी गई, जिससे 10 लोग घायल हो गए। पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत 200 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अब तक 31 लोगों की पहचान की है और उनके नाम प्राथमिकी में दर्ज कर लिए हैं। हम जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।’’
भाषा संतोष शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.