scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशकेरल में जर्मनी की संगीतकार का पीछा करने के मामले में पुलिस ने शुरू की जांच

केरल में जर्मनी की संगीतकार का पीछा करने के मामले में पुलिस ने शुरू की जांच

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, तीन नवंबर (भाषा) तिरुवनंतपुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वर्कला में जर्मनी की एक संगीतकार का पीछा करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक नवंबर की शाम जर्मनी की संगीतकार लीना मैयर वर्कला में थीं और तभी यह घटना हुई।

प्राथमिकी के अनुसार, एक नवंबर की शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर वर्कला हवाई पट्टी क्षेत्र के पास अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह ने मैयर का पीछा किया। बाद में उन्होंने तिरुवनंतपुरम में जर्मन प्राधिकारियों को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद जर्मनी के वाणिज्यदूत ने जिला पुलिस प्रमुख के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर वर्कला थाने में रविवार को एक मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार ऐसा संदेह है की आरोपी अन्य राज्य के हो सकते हैं।

भाषा यासिर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments