scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशमुजफ्फरनगर जिले में रास्ता जाम कर रही भीड़ पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

मुजफ्फरनगर जिले में रास्ता जाम कर रही भीड़ पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 अगस्त (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार शाम शाहपुर इलाके में दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस की कथित निष्क्रियता के खिलाफ रास्ता जाम कर रही भीड़ पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘बुधवार शाम बड़ी संख्या में लोगों ने शाहपुर-बड़ौत सड़क जामकर धरना दिया। वे 17 अगस्त को एक गांव में 16 वर्षीय लड़की के साथ हुए कथित बलात्कार के मामले में आरोपी दो लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।’’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में बलात्कार की प्राथमिकी दर्ज की गई थी और मुख्य आरोपी सौरभ (30) को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीड़िता के परिवार के सदस्य इस मामले में दो और लोगों के नाम शामिल करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उन्होंने इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, उसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने, तो उन पर हल्का बल प्रयोग किया गया।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनमें से 35 लोग नामजद हैं तथा कई प्रदर्शनकारियों को कुछ समय के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया।

कुमार ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया।

भाषा सं सलीम

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments