scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशसंकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस का नवाचार

संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस का नवाचार

Text Size:

जयपुर, 28 नवंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल पुलिस सहायता प्रदान करने के लिये राजकॉप सिटीजन ऐप, वूमन सेफ्टी के तहत ‘नीड हेल्प’ के जरिये पुलिस सहायता उपलब्ध कराने की योजना शुरू करेगी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इसके लिए सर्वप्रथम विभिन्न जिला एवं रेंज स्तर पर सुरक्षा सखी, पुलिस मित्रों एवं अन्य जनसम्पर्क के माध्यम से इस ऐप के प्रयोग सम्बन्धी प्रदर्शन दिया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( सिविल राइट्स एवं एएचटी) मालिनी अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में सभी पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपायुक्त को निर्देश जारी कर अधिकाधिक राजकॉप सिटीजन ऐप को मोबाईल पर डाउनलोड करने तथा इसके लिये आमजन को प्रोत्साहित करने के लिये लिखा गया है, जिससे इस योजना का लाभ संकटग्रस्त महिलाओं को मिल सके।

भाषा कुंज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments