scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशकासगंज में सामूहिक दुष्कर्म मामले के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई

कासगंज में सामूहिक दुष्कर्म मामले के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई

Text Size:

कासगंज (उप्र), 18 अप्रैल (भाषा) कासगंज जिले में हाल ही में 16 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के मद्देनजर पुलिस विभाग ने ‘हाई अलर्ट’ घोषित कर दिया है और सुरक्षा बढ़ा दी है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सभी संवेदनशील और सुनसान इलाकों, खासकर नदरई पुल और झाल पुल जैसे पिकनिक स्पॉट की पहचान करने पर विशेष ध्यान दिया गया है और इन स्थानों की कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार भारती ने बताया, ‘‘अपराध स्थल के दो किलोमीटर के दायरे में एक नई पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर इस चौकी के लिए भूमि की पहचान जल्द ही शुरू होगी, उसके बाद निर्माण कार्य होगा।’’

एएसपी ने कहा कि पूरे जिले में सभी सुनसान इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल पुलिस इकाइयां, 112 पुलिस टीमें और अन्य गश्ती इकाइयां सक्रिय रूप से तैनात रहेंगी।

कासगंज में 10 अप्रैल को एक लड़की के साथ नदरई पुल के पास सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि तीन लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि अन्य ने उसकी सोने की बालियां और 5,000 रुपये नकद छीन लिए और उसके मंगेतर के मोबाइल से यूपीआई के जरिये जबरन 5,000 रुपये हस्तांतरित करवा लिए।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments