scorecardresearch
Tuesday, 30 April, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के राजौरी में पुलिस ने फर्जी वीडियो को लेकर दर्ज किया मुकदमा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पुलिस ने फर्जी वीडियो को लेकर दर्ज किया मुकदमा

Text Size:

जम्मू, 12 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस ने ‘शांति भंग’ करने के इरादे से प्रसारित किये एक फर्जी वीडियो के सामने आने के बाद शुक्रवार को एक मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ”सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ है, जिसमें राजौरी के कालाकोट इलाके में एक जुलूस के दौरान कुछ आपत्तिजनक नारों को सुना गया है। शुरुआती जांच के दौरान यह पाया गया कि क्षेत्र में शांति भंग करने के लिए वीडियो में नारों की मूल ध्वनि के साथ छेड़छाड़ की गयी है।”

बयान के मुताबिक, पुलिस ने मुद्दे को गंभीरता से लिया है और मामले की विस्तृत जांच व अपराधियों को पकड़ने के लिए कालाकोट थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बयान में कहा, ”लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने और वीडियो को साझा करने से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments