scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशपुलिस ने मध्य प्रदेश में पीएफआई से संबंधित 21 लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने मध्य प्रदेश में पीएफआई से संबंधित 21 लोगों को हिरासत में लिया

Text Size:

भोपाल, 27 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस ने पीएफआई से जुड़े होने के आरोप में प्रदेश के आठ जिलों से 21 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ( एनआईए) की अगुवाई में कई एजेंसियों ने 22 सितंबर को देश के 15 राज्यों में एक साथ छापे मारे और देश में आतंकवाद के वित्त पोषण में कथित तौर पर शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।

मिश्रा ने कहा, ‘‘ पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद, मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के आठ जिलों से पीएफआई के संबंध में 21 लोगों को हिरासत में लिया है।’’

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए पीएफआई कार्यकर्ताओं से की गई पूछताछ के आधार पर इन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मिश्रा मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं।

पिछले सप्ताह आतंकवाद के कथित वित्त पोषण के खिलाफ एनआईए की अगुवाई में छेड़े गए देशव्यापी अभियान के तहत पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश में गिरफ्तार किया गया था।

पीएफआई की स्थापना 2006 में केरल में की गई थी और वह भारत में हाशिये पर पड़े वर्गों के सशक्तिकरण के लिए नव सामाजिक आंदोलन चलाने का दावा करता है।

भाषा दिमो प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments